About

Hello दोस्तों मेरा नाम Naveen Shakya है आपका मेरे Blog GrabPC.com पर बहुत-बहुत स्वागत है।

मैंने यह Blog उन लोगों के लिए बनाया है जिनको Computer और Technology की नई-नई जानकारियाँ और ख़बरें जानने में उत्सुकता होती है पर इंग्लिश भाषा अधिक ना आने के कारण वाह आसानी से अपनी इच्छा को पूरा नहीं कर पाते है।

और इस बदलती विकसित होती दुनिया में कदम से कदम मिलाने में मुश्किल होती है इसलिए मैंने इस ब्लॉग को बनाया है ताकि उन लोगों की मदद हिंदी में आसानी से कर सकूँ और साथ-साथ डिजिटल इंडिया मैं अपना योगदान दे सकूँ।

GrabPC.com पर हम सिर्फ Computer और Technology के बारे में ही नहीं बताते  बल्कि इसके साथ-साथ हम Tips-Tricks, How to, Motivation और Educative और भी बहुत कुछ हिंदी में अपनी मातृभाषा में , अपनी राष्ट्र-भाषा में आपको बताते हैं।

 ताकि आप लोग भी Internet के बारे जान सके ताकि मेरा देश भी आगे बढ़ सके और टेक्नोलॉजी विज्ञान के क्षेत्र में उन्नत हो सके इसलिए आपको भी मेरा साथ देना होगा ताकि हम इस Goal को Achieve कर सके।

PicsArt 08 15 06.37.03

GrabPC के बारे में। 

GrabPC.com को 1 जनवरी 2020 में मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से Naveen Shakya (नवीन शाक्य) द्वारा Launch किया गया है।
इस Blog में आपको Computer, Technology, Gaming, Tutorial, How to, Tips Tricks, Review और भी बहुत सारी Computer से Related जानकारियाँ आपको हमारे Blog GrabPC.com पर हिंदी में मिलेंगी

हमारा Main फोकस  Computer Technology , Laptop Technology और Science Related Topics पर लिखना है अगर आपको इन Topics मैं अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारे Blog को पढ़ सकते हैं और हम से सीख सकते हैं।

 आप हमसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंग आप अपना सुझाव भी दे सकते हैं।

आप हमारी कोई भी Post पर Comment करके या फिर हमारे Contact Us Page पर जाकर आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

Blog को बनाने का उद्देश्य।

  • Computer Technology की कोई भी नहीं जानकारी को आप तक पहुंचाना है ताकि आप उससे Update रहें और अपनी Knowledge को बढ़ा सकें। 
  • Technology के Field में नए Invention और Information को आप तक  सरल भाषा में पहुंचाना। 
  • Game Technology में क्या नया हुआ है इसके बारे में आपको बताना। 
  • आपको ऐसी ऐसी Tips और Tricks के बारे में बताना जिससे आपका Time बच्चे और Productivity बड़े। 
  • Products का Review बनाना जिससे कि आपकी जानकारी बड़े और आप सही Product का चुनाव कर पाए। 
  • Motivational Story और Case Study लाना है जिससे कि आप को Inspiration मिले कुछ नया करने के लिए और देश को आगे बढ़ाने के लिए। 

यहाँ वो Topics है जो हम Cover करते हैं, Future में हम कई और Topics भी Add करते रहेंगे जिससे की आपको हमेशा New Topics की Information मिलती रहे।

मेरे बारे में.

Hello दोस्तों मेरा नाम नवीन शाक्य है मैं इस Blog का Founder हूं मैं मध्य प्रदेश के सीहोर का रहने वाला हूं मैंने यहां Website उन लोगों की मदद के लिए बनाई है जो हिंदी में Internet को Computer को Technology को समझना चाहते हैं।

अगर मेरी बात की जाए तो मुझे बचपन से ही Computer और Technology मैं बहुत रुचि थी क्योंकि बचपन में मेरे घर में Computer आया था और उसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता था कि Computer काम कैसे करता है चलता कैसे हैं।

धीरे-धीरे Computer को चलाते-चलाते मेरी उसमें रूचि बढ़ने लगी और मैं सीखता गया, क्योकि Computer में सब कुछ English में होता है और उस Time मुझे English आती नहीं थी तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी।

 उस Time तो Internet का Access मेरे पास नहीं था, और अगर Access होता भी तो सारी जानकारी English में ही होती थी और उस Time इंडिया में इंटरनेट इतना फैला नहीं था और कोई भी हिंदी में Information देने वाला नहीं था।

पर आज ऐसा नहीं है आज आधा से ज्यादा India Internet पर आ चुका है और हिंदी की Demand भी बढ़ चुकी है क्योंकि इंडिया के लोग हिंदी में पड़ना ज्यादा पसंद करते हैं। 

Google के मुताबिक अभी सिर्फ 5% हिंदी Contant ही Internet पर आया है और इसके मुकाबले English Contant 70% तक Internet पर आ चुका है तो अभी भी हमें बहुत काम करना है ताकि हमें सारी जानकारी हिंदी में ही आसानी से मिल पाए।

आज के Time में बहुत से लोग हिंदी में Article लिखना पसंद करते हैं क्योंकि हिंदी में उन्हें आसानी होती है और आपने Reader से Conection बनाने में आसानी से सफलता मिलती है।

इसलिए अगर आपको भी कोई Skill आती है या कोई Information आपको पता है तो आप उसको Internet पर हिंदी में उपलब्ध कराए ताकि हम 5% को 100% तक ले जा सके धन्यवाद। 

जय हिंद।